बंगाल में बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही ईडी को राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के बारे में चौंकाने वाली बात पता चली है। ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि पार्थ ने अपने पालतू कुत्तों के लिए अलग से भव्य फ्लैट ले रखा था। यह फ्लैट उसी डायमंड सिटी में है, जहां पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी का फ्लैट है I
बंगाल मे शिक्षा मंत्री रहते पार्थ ने कहा था कि वे अपनी पत्नी की याद में कुत्तों के अस्पताल का निर्माण करना चाहते हैं। पार्थ ने कई कुत्ते पाल रखे हैं। ईडी को जांच में एक फ्लैट का पता चला, जहां पार्थ ने अपने पालतू कुत्तों को लाकर रखा था। वह फ्लैट पूरी तरह से वातानुकूलित है और वहां कुत्तों के लिए खाने-पीने से लेकर तमाम व्यवस्था है।
ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद शनिवार को पार्थ को गिरफ्तार किया था। उनपर रुपये लेकर शिक्षक की नौकरी बेचने का आरोप है। इस मामले में अर्पिता को भी ईडी गिरफ्तार कर चुकी है, जो इस काली कमाई को अपने पास संभालकर रखती थी।