स्कूल पेरेंट्स के लिए योगी सरकार अभी भी बहुत गंभीर नजर नहीं आ रही है 21 तारीख के आए अपने आदेश में ट्रांसपोर्ट फीस हटाने के बाद आज प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने नया आदेश दिया इसमें कहा गया है कि स्कूल पिछले सत्र की फीस में इस साल नयी बढ़ोतरी नहीं करेंगे
लेकिन लोगों का कहना है कि सरकार बार-बार लोगों का धैर्य का इम्तिहान ले रही है क्योंकि लोगों की मांग है कि इस सेशन में जब सिर्फ ऑनलाइन के जरिए ही पढ़ाई हो रही है तो ट्यूशन फीस के फीस के अलावा बाकी इसका क्या मतलब है
लोगों का यह भी कहना है कि सरकार कोरोना के महामारी में सभी प्रकार से बेहतर काम कर रहे हैं सिर्फ मध्यम वर्ग के अभिभावकों को छूट देने से डर रही है आखिर मध्यमवर्ग स्कूलों को देने के कहां से पैसे लाएगा , लॉक डाउन जहां लोगों के व्यापार बंद हो गए हैं तो कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं लोग यहां मकान के किराए देंगे अपनी ईएमआई देंगे या स्कूलों को इस समय भी फीस लेंगे