दिल्ली भाजपा के पूर्व नेता नवीन जिंदल की सुरक्षा के लिए उनके घर के बाहर खड़ी पीसीआर वैन पर शनिवार रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया I नवीन जिंदल ने रविवार सुबह ट्वीट मे लिखा कि मेरे परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियो से ख़तरा है मैं एक माह मे @DelhiPolice को कई बार सबूत सहित लिखित मे दे चुका हूँ मेरे निवास पर एक PCR एक सिपाही के साथ तैनात है रात मे जिहादियो ने PCR के शीशे तोड़कर संदेश दिया है @CPDelhi मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा का पुख़्ता प्रबंध करे
मेरे परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियो से ख़तरा है मैं एक माह मे @DelhiPolice को कई बार सबूत सहित लिखित मे दे चुका हूँ मेरे निवास पर एक PCR एक सिपाही के साथ तैनात है
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) July 17, 2022
रात मे जिहादियो ने PCR के शीशे तोड़कर संदेश दिया है@CPDelhi मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा का पुख़्ता प्रबंध करे pic.twitter.com/nEwGTN4TYA