उदयपुर मे हुए हत्याकांड के बाद जहां कई ओर लोगो की धमकी वाली औडियो रेकार्डिंग वायरल हो रही है वहीं उदयपुर मे मारे गए कन्हैया लाल को 1 करोड़ रूपाय लोगो से जमा करके देने वाले भाजपा नेता ओर हिन्दू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा को को ईमेल पर अकबर आलम के नाम से धमकी मिली है। उन्होंने ईमेल का स्क्रीनशॉट ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
मेल मे लिखा है, ”कपिल मिश्रा आतंकवादी तुमको ज्यादा दिन तक जीने नहीं देंगे। तुम को गोली मारने के लिए मेरे आदमी का प्लानिंग बन गया है।”
कपिल मिश्रा ने इसके बाद एक ट्वीट मे लिखा ऐसी धमकियों से हम ना डरने वाले हैं, ना रुकने वाले हैं कन्हैया लाल जी, उमेश कोल्हे जी जैसै जिहादी हिंसा के शिकार परिवारों के लिए हमारा अभियान और तेजी से चलेगा हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता