एन सी आर खबर डेस्क I मोदी 2.0 की तैयारियां पूरी हो चुकी है , २३ मई की शाम को ७ बजे से ये कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में होगा I आज शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी ने दिन की शुरुआत बापू की समाधि राजघाट पर जाकर उन्हें नमन से की। उसके बाद उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नैशनल वॉर मेमोरियल में देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया।
लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 50 वर्षों में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से आने वाले पहले प्रधानमंत्री बन चुके हैं। और आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री मोदी और उनके नए मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।