रेयान इंटरनेशनल स्कूल द्वारा एडमिशन एवं टयूशन फीस में छूट के नाम पर लूट करने का आरोप लगाकर स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बीटा-1 सेक्टर में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा दाखिले एवं मासिक फीस में 50 प्रतिशत छूट के नाम पर बच्चों के अभिभावकों के साथ वादा कर दाखिले कर लिए लेकिन बाद में 95 प्रतिशत फीस बढ़ाकर अभिभावकों के ऊपर आर्थिक बोझ डाल दिया।
जब अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला कराने रेयान इंटरनेशनल स्कूल में गए तो वहां की प्रधानाचार्य सुधा सिंह एवं स्कूल सलाहकार अनु ने कहा कि अभिभावक बीटा 1 स्थित सेंट मार्टिन स्कूल एवं मनोरंजन नर्सरी स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भटनागर के पास से एक सर्टिफिकेट जारी कराकर लाएं आपकी फीस 50 प्रतिशत कम कर दी जाएगी। जिस सर्टिफिकेट की एवज में रूचि भटनागर एवं सैंट मार्टिन के प्रबंधक ने लोगों से 15 हजार से 70000 तक लिए जिसके बाद 50 प्रतिशत छूट पर दाखिला हो गया। लेकिन अब स्कूल पूरी फीस मांग रहा है। जिसके विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले अभिभावकों ने जिला मुख्यालय में हल्ला बोल प्रदर्शन किया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने आरोप लगाया कि यह रेयान इंटरनेशनल स्कूल एवं सैंट मार्टिन मनोरंजन नर्सरी स्कूल के बीच कई करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है।
इस मामले को लेकर रेयान स्कूल से एनसीआर खबर संपर्क करने की कोशिश कर रहा है उनका स्पस्टिकरण आते ही उसको भी प्रकाशित किया जाएगा