main newsNCR Khbaar TVउत्तर प्रदेशभारत
बरेली से BJP MLA की बेटी ने की लव मैरिज, कहा पापा अपने कुत्तों को मेरे पीछे से हटाओ

बरेली के बिथरी चैनपुर विधायक पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने भाग कर शादी कर ली। तब से दोनों अज्ञात स्थान पर चुपचाप कर रहे हैं लेकिन लड़की का कहना कि मेरे पिता के गुंडे मुझे लगातार जान से मारने की कोशिश करें। दोनों ने अपनी जान को खतरा बताते हुए एसएसपी बरेली मुनिराज से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
अब तक सामने आये दोनों वीडियो में भाजपा विधायक की बेटी काफी डरी हुई दिख रही है. उसने कहा है कि एक गैरजातीय युवक से शादी करने से नाराज उसके पिता उनके पीछे गुंडे लगा रखे हैं. जो उनकी हत्या करना चाहते हैं
साक्षी ने यह भी धमकी दी है कि यदि उसकी और पति को कुछ हुआ तो अंजाम बुरा होगा. अजितेश फरीदपुर विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है