नोएडा में बिल्डर और उनके गुंडों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है, सेक्टर-78 , सनशाइन हेलियोस सोसाइटी में रविवार को प्रदर्शन के दौरान लोगो ने बिल्डर पर अपने गुंडों द्वारा एओए के अध्यक्ष को पीटने के आरोप लगाए । इसके बाद पुलिस को सोसाइटी में बुलाया गया काफी देर तक हंगामा रहा । जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस ने पीड़ित एओए अध्यक्ष से शिकायत ले ली है मगर एफआईआर को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है
सोशल मीडिया आई जानकारी के अनुसार सेक्टर-78 में सनशाइन हेलियोस सोसाइटी में रविवार को निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान बिल्डर और एओए के पदाधिकारियों के बीच विवाद हो गया।
फोना के फाउंडर सदस्य जोगिंदर सिंह का आरोप है कि बिल्डर और उसके गुंडों ने रविवार रात प्रदर्शन के दौरान एओए अध्यक्ष कर्नल जी एस सिद्धू को पीटा। हमले में वह घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अध्यक्ष का मेडिकल कराया। उन्होंने अपने ट्वीट में नोएडा पुलिस पर f.i.r. ना करने के आरोप लगाए
@CP_Noida @jtcpnoidaHQ @jtcpnoida @ADCPNoida @ADCP_C_Noida @rvspps @dgpup देखे सन शाइन हिल्स सोसाइटी मे बिल्डर के गुंडों द्वारा AOA के अध्यक्ष से मार पीट पर नोयडा पुलिस FIR नहीं कर रही है
— Joginder Singh (@Joginde05957128) June 19, 2022
बिल्डर को साथ देती पुलिस से @myogiadityanath नोयडा निवासी @BJP4UP पर भरोसा खो रहे हैं pic.twitter.com/INq6CzSl6O