उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले शहर नोएडा ग्रेटर नोएडा में लोगों की आत्महत्या के केस इतने ज्यादा हैं कि कई बार लोगों को यह व रूटीन लगने लगते है । बड़े शहरों की भागती दौड़ती जिंदगी और पारिवारिक विवाद के चलते तमाम लोग इस ओर कदम बढ़ा लेते हैं । लेकिन मंगलवार को नोएडा पुलिस ने एक आत्महत्या के केस को रोकने में सफलता पाई
परिवारिक विवाद से तंग आकर यूपी पुलिस एक इंस्पेक्टर ने मंगलवार को आत्महत्या करने की सूची और उसका सुसाइड नोट अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया उनके स्टेटस को उनके किसी परिचित ने देखा और तुरंत नोएडा पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही beta2 थाना पुलिस इंस्पेक्टर के घर पहुंची और उनकी जान बचाई ।
जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण दुबे ग्रेटर नोएडा आईटी सेल में काम करते हैं वह परिवार के साथ डेल्टा श्री में रहते हैं मंगलवार शाम को उन्होंने एक सुसाइड नोट अपने व्हाट्सएप पर लगा दिया और पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी जिसको उनके किसी मित्र ने देखकर विटा टू प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल राजपूत को सूचना दी थाना प्रभारी ने तुरंत दुबे के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया और उनको उनके दोस्तों के साथ सुरक्षित भेज दिया
सुसाइड नोट में स्पेक्टर ग्रुप दुबे ने अपने पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि तुम को जमीन का पैसा मुबारक हो और अपनी सारी संपत्ति अपनी बेटियों के नाम करने की बात लिखी इसके अलावा उन्होंने लिखा कि उनकी पत्नी को सब को हाथ ना लगाना और उनकी बेटी अधिकारी बनकर ही उनकी तेरहवीं करें फिलहाल पूरे मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं दी गई है