आज की अच्छी खबर: गंगा दशहरे पर सोसाइटी के लोगो ने किया जल वितरण

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में गंगा दशहरे के अवसर पर आम लोगों को जल वितरण किया गया शहर में बढ़ती गर्मी के कारण सड़कों पर चलने वाले लोग या से घूमते हैं और इसमें बदलते दौर में प्याऊ अब एक दुर्लभ सुविधा हो गई है ऐसे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में लोगों ने मिलकर शीतल जल वितरण किया ।
साप्ताहिक महापोल :किसान हितों की रक्षा की आड़ में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जमीन को लेकर @RakeshTikaitBKU का आंदोलन #NCRKhabar #PeopleVoice @myogiadityanath @Yamunaresidents
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) June 9, 2022
समाजसेवी विवेक दीक्षित ने एनसीआर खबर को बताया कि गर्मियों में पानी पिलाना बेहद पुण्य का काम है और गंगा दशहरे के अवसर पर सोसायटी निवासियों ने तय किया कि वह इस धूप में चलते हुए राहगीरों को पानी पिलाएंगे । जिसके बाद उन्होंने इसको शुरू किया
विज्ञापनFind #FlyingLaundry I #Noida I #GreaterNoida #GreaterNoidaWest, at #BusinessWithNCRKhabar https://t.co/ogq5ms3Ter Call us 9711744045 to advertise your business with us @NCRKHABAR @FlyingLaundry
— Business with NCRKhabar (@bizNCRKhabar) June 10, 2022
इस पुण्य कार्य में सोसाइटी निवासी विवेक दीक्षित,मुनेश राजवत, राहुल भारद्वाज, धर्मेंद्र यादव और राहुल भाटी ने अपना योगदान दिया ।