नोएडा प्राधिकरण में जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी एवं वरिष्ठ परियोजना अभियंता एससी मिश्ना को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितु माहेश्वरी ने पद से हटा दिया है । जन स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी प्रभावों से ले लिए गए हैं और उनका प्रभाव प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी को सौंप दिया गया है
नोएडा अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार प्राधिकरण में नोएडा में विश्व भारती से शॉप्रिक्स मॉल तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया था । प्राधिकरण ने फाइनल बिल अप्रूवल के बाद निर्माण कंपनी को ₹170000000 अतिरिक्त दे दिए जबकि कैद की आपत्ति और प्राधिकरण की टेक्निकल ऑडिट सेल की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी से ₹210000000 की रिकवरी होनी चाहिए थी इस हिसाब से कंपनी से कुल रिकवरी ₹380000000 की है जानकारी के अनुसार यह परियोजना प्राधिकरण के सर्किल दो की है अतिरिक्त धनराशि का भुगतान भी सर्किल दो की ओर से ही किया गया और सर्किल दो के प्रभारी एससी मिश्रा ही थे
प्राधिकरण के नियमों के अनुसार 10 करोड़ से ऊपर के वेरिफिकेशन आने के लिए सर्किल अधिकारी को टेक्निकल ऑडिट सेल से वेरिफिकेशन की जांच और पेमेंट के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अनुमति की आवश्यकता होती है लेकिन यहां नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना किसी की अनुमति लिए ही सर्किल की ओर से कंपनी का पेमेंट कर दिया गया
ऐसे में एलिवेटेड रोड में अतिरिक्त भुगतान क्यों हुआ इसकी जांच के लिए प्राधिकरण ने ए सी ई ओ सी एल ए और अप सी की एक कमेटी गठित की है जांच के बाद इन पैसों की रिकवरी कराई जाएगी