main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टबाहरी एनसीआर

गौतम बुध नगर में ड्रग्स तस्करों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 6 गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा डेस्क । गौतमबुद्धनगर पुलिस मैं शहर में चल रहे हैं बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है थाना बीता 2 पुलिस ने अनूप शहर और बुलंदशहर में छापे मारकर 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 42 किलोग्राम डोडा, 172 किलोग्राम गांजा, 176 किलोग्राम भांग एवं 10.5 किलोग्राम चरस बरामद किया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की कीमत करीब 3 करोड 36 लाख रूपये आंकी गई है। साथ ही उनसे अवैध शस्त्र भी बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार काफिल पुत्र साबिर,नईम पुत्र अजीज खां निवासी कुच्छेजा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर को 3 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर उन्होंने घटना जुर्म स्वीकारते हुए बरामद गांजे को हास्टल एवं पी. जी. के बच्चो को पुडियो के माध्यम से बिक्री करने की बात बताई तथा यह भी बताया कि बरामद गांजे को थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर से खरीदकर लाते हैं। उन्होंने उस स्थान को चलकर दिखाने एंव सप्लाई करने वाले व्यक्तियो को गांजा सहित गिरफ्तार कराने को बताया। जिसके बाद उनकी सूचना पर पुलिस द्वारा मौहल्ला छपेटी थाना अनूपशहर बु0शहर पहुँचकर रामावती गिरी के मकान से राधा किशन पाण्डे पुत्र सुआ लाल निवासी नवादा थाना हरपाल पुर जिला हरदोई वर्तमान पता- रामावती गिरी का मकान, अनूपशहर बुलन्दशहर, मूल चंद उर्फ मूला पुत्र छत्रपाल निवासी नया गाँव थाना कोतवाली नगर जिला बुलंदशहर,शिवम शर्मा पुत्र स्व0 आलोक शर्मा निवासी मौहल्ला देवीपुरा प्रथम मकान नं0 616 थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर, तरूण चैधरी पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी 153 आवास विकास कालोनी डी एम रोड कोतवाली देहात बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया, जिन्होने पूछताछ पर गांजा, भांग, चरस, डोडा आदि का व्यापार करने की बात बताते हुए उनके निशादेही पर किराये के दो कमरो से भारी मात्रा में 42 किलोग्राम डोडा, 172 किलोग्राम गांजा, 176 किलोग्राम भांग एंव 10.5 किलोग्राम चरस बरामद हुआ तथा अभियुक्त तरूण चौधरी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार ये सभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अवैध गांजा, भांग, चरस, डोडा आदि के कुख्यात किस्म के तस्कर हैं तथा इस अवैध व्यापार से इन अभियुक्तगण द्वारा भारी मात्रा में सम्पत्ति अर्जित की गयी है। इनके कब्जे से बरामद गांजा/भांग, चरस, डोडा की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाजारू कीमत आंकलन करने पर लगभग 3 करोड 36 लाख रूपये है।

अपराध करने का तरीका

अभियुक्तगण शातिर किस्म के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मादक पदार्थ जैसे गांजा/भांग, डोडा, अफीम आदि के कुख्यात तस्कर है जो उ0प्र0 के अतिरिक्त बाह्य प्रदेशो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात व एनसीआर क्षेत्र के कई जनपदो में मादक पदार्थ की तस्करी कर करोडो रूपयो की सम्पत्ति अर्जित किये है। अभियुक्तगण के इस अवैध कृत्य के कारण लाखो व्यक्तियो एंव स्कूली बच्चों का जीवन अंधकार मय हुआ है।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button