थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल पर स्टंट करते हुए फोटो/वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला अभियुक्त सहयोगियों सहित गिरफ्तार, स्टंट में प्रयुक्त तीनों मोटरसाइकिल सीज की गई।
34 सेकंड के इस वीडियो में युवक बाइक पर फिल्मी स्टाइल में स्टंट करता है। बैंकग्राउंड में शक्तिमान का थीम सॉन्ग बज रहा है। लड़का हेलमेट लगाए हुए है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस सड़क पर युवक स्टंट कर रहा है, वो व्यस्त सड़क है। एक और हेलमेट उसने बाइक के पीछे लॉक किया हुआ है। इससे नंबर प्लेट नहीं दिख रही है। हालांकि आगे की नंबर प्लेट की पहचान हो गई। जिसकी मदद से लड़के को पकड़ा जा सका।
शनिवार को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल पर स्टंट करते हुए फोटो/वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला अभियुक्त 1.विकास पुत्र गजेन्दर सिंह व उसके सहयोगियों 2.गौरव पुत्र अनिल व 3.सूरज पुत्र महक सिंह को थाना क्षेत्र के एसजेएम अस्पताल के पास से गिरफ्तार गया है।

पुलिस के अनुसार 26 मई को थाना सेक्टर-63 गौतमबुद्धनगर क्षेत्रान्तर्गत मोटरसाइकिल नं0 यूपी 14 डीयू 4235 पर शक्तिमान बनकर स्टंट करने वाला अभियुक्त 1-विकास पुत्र गजेन्दर सिंह एवं स्टंट की फोटो/वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले सहयोगी 2-गौरव पुत्र अनिल तथा मोटरसाइकिल चलाने में सहयोग करने वाला 3-सूरज पुत्र महक सिंह द्वारा स्टंट की वीडियो सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए वायरल किया गया था।