
ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन भक्तों को भगवान को पाने का सरल रास्ता बताते हुए कहा कि भगवान को पकड़ना मुश्किल है किंतु अगर आप भगवान के भक्तों को पकड़ लेंगे, उनके लाडलो को पकड़ लेंगे तो भगवान आपकी पकड़ में जाएंगे । उन्होंने बताया कि भगवान ने स्वयं कहा है कि जहां-जहां हमारे भक्त हमारे नाम का कीर्तन करते हैं वही जाकर बैठ जाते हैं । इसका मतलब हमें भगवान के पास दौड़ने की जरूरत नहीं है बल्कि आप जहां हो वहीं पर भगवान के भक्तों को संतों को बुलाकर उनका कीर्तन भजन गाओ तो ठाकुर जी दौड़े दौड़े चले आएंगे ।

इससे पहले उन्होंने आज की पहले दिन की कथा को देर से शुरू होने का कारण बताते हुए कहा की जनरेटर खराब होने के कारण हमें थोड़ी देर रुकने को कहा गया लेकिन अब वह आ गए हैं तो 7 दिनों तक खूब सबको परेशान करेंगे
उन्होंने यह भी बताया कि भगवान को पाने की जगह भगवान की भक्ति को पाने की कोशिश करो भक्ति को पाओगे तो भगवान दौड़े दौड़े चले आएंगे ।

तेरे रंग में रंगा हर ज़माना मिले, मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले भजन से उन्होंने भक्तों का मन मोह लिया उन्होंने भक्तों से कहा कि लोग भगवान को पाना चाहते हैं लेकिन आलस करते हैं । लोगों को सत्संग में नींद आने लगते हैं जबकि गंदी बात करने में आनंद आता है ।
धीरेंद्र शास्त्री ने कथा में लोगो के दुखो का कारण बताते हुए कहा कि हम लोग दुखी क्यों हैं, क्योंकि हम पड़ोसी से तुलना करते हैं। लेकिन, जो अपने नीचे से तुलना करता है वो खुश रहता है। ग्रेटर नोएडा के एक आदमी चांगी लाल ने ब्रह्मा जी से तपस्या की। ब्रह्मा जी प्रकट हो गए। आशीर्वाद दिया। फिर इसने वर मांगा घर मिल जाए। उसका तो घर बन गया किन्तु पड़ोस के दो मकान आ गए। वो बहुत दुखी हुआ। फिर इसने कहा कि मेरी एक आंख फूट जाए, पड़ोसी की दो फूट गई। आखिर में उसने मांगा कि हम 50% मर जाएं। ब्रह्मा जी ने वरदान कैंसिल कर दिया। बोले तुम अपने चक्कर में पड़ोसी को निपटा दो। इसलिए तुम खुश रहो।
ग्रेटर नोएडा में हो रहे इस कार्यक्रम को उन्होंने भारत में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताते हुए कार्यक्रम के आयोजकों को साधुवाद दिया उन्होंने कहा कि 100 X1000 के तीन पंडाल अब तक उनके किसी कार्यक्रम में नहीं लगे हैं l पटना के बाद उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है । उन्होंने कार्यक्रम मैं आए फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव को मंच पर बुलाकर बताया कि फिल्म में तो यह विलेन का रोल करते हैं किंतु यहां यह भगवान के भक्त हैं
कार्यक्रम की सुरक्षा में बड़ी व्यवस्था
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए नोएडा पुलिस ने 500 पुलिस और 10 से ज्यादा अधिकारियों को यहां तैनात किया है इसके साथ ही पीएसी की एक कंपनी भी तैनात की गई है डीसीपी सेंट्रल अनिल कुमार पूरी व्यवस्था का सुपरविजन कर रहे हैं पंडाल में लगभग 2000 से 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ।