पैसे दिए पूरे हैं काम अभी अधूरे हैं
बुलडोज़र बाबा नींद से जागो
रविवार के दिन इन नारों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट का एक मूर्ति गोल चक़्कर गूंज उठा ।
ग्रेनो वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में निवासी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है और आज इस धरने का 50वां दिन था । अपनी आवाज़ शासन और प्रशासन तक पहुंचाने के लिए निवासीगण परिवार सहित सोसायटी स्थित धरना स्थल से उठकर सड़क पर उतर गए
जहां एक मूर्ति गोल चक़्कर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर निवासियों ने अथॉरिटी और बिल्डर की मिलीभगत के खिलाफ़ जमकर रोष प्रकट किया साथ ही प्रदेश की सरकार से सुध लेने की अपील की
आपको बता दें कि NCPL कनेक्शन, क्लब, रजिस्ट्री जैसे मुद्दों को लेकर ली गार्डन निवासी पिछले 50 दिनों से धरना दें रहे हैं…इस दौरान निवासियों ने सोशल मीडिया पर भी मोर्चा खोल रखा है… यहां तक की स्थानीय MLA, MP, और अथॉरिटी को ज्ञापन के साथ सीएम ऑफिस को भी ईमेल के ज़रिए अपनी समस्याओं से अवगत कराया है
बिल्डरों द्वारा ठगे गए और समस्याओं से भरे इस क्षेत्र की निगाहें अब सीधे सूबे के सीएम की और जहां और उन्ही के हस्तक्षेप से ये बड़ी आबादी राहत की उम्मीद कर रही है।
निवासियों का कहना है कि जब तक सरकार और प्रशासन द्वारा कुछ बिल्डर पर ठोस कारवाई नही की जाती तब तक उनकी ये लड़ाई जाती रहेगी। लोगो ने अपनी जीवन भर की कमाई इस घर में लगा दी है और फिर भी अभी तक सुविधाओ से वंचित है, बच्चो के साथ पूरा परिवार का पूरा भविष्य खतरे में है, सरकार के हस्तक्षेप से ही समस्या का समाधान संभव है।