main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

पंचशील हाईनिश सॉसायटी एओए चुनाव : नामांकन के लिए बुलाई आम सभा, 9 नाम आए सामने

पंचशील हाईनिश सॉसायटी सेक्टर 1 ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में दिनांक रविवार को एओए के नामांकन के लिए आम सभा बुलायी गयी। जिसमें सोसायटी के निवासी सम्मिलित हुए और स्वेच्छा से नामांकन किया। इस आम सभा के आयोजन से पहले सॉसायटी के सभी वाट्सऐप ग्रूप्स और आम जनता को बकायदे आह्वान करके इसकी जानकारी दे दी गयी जिससे की क़ोई भी इस आयोजन की जानकारी की अनिभिज्ञता ना कहे। नामांकन की प्रक्रिया के पश्चात सॉसायटी मेल id से बिल्डर को इस बाबत इत्तला कर दी गयी।

सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन को स्वयं ही प्रस्तुत किया जिसकी बक़ायदा रिकॉर्डिंग की गयी। ये नामांकन अंतरिम एओए के लिए किया गया जो अगले तीन माह के अंदर चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराएगी। राम मोहन सिंह, रोहन, आनंद पीयूष ,जैनेंद्र ओझा और सैकड़ों की संख्या में निवासीयों ने इस मीटिंग में टी-1 से लेकर टी-12 तक करीब करीब हर टावर से काफी लोग मौजूद थे। यह मीटिंग करीब 2 घंटे तक चली।बिल्डर के चंगुल से बाहर निकल सॉसायटी के निवासी अपने हितों के देखभाल बेहतर तरीक़े से कर पाएँगे। नीचे दिए गए 9 नाम इस प्रकार हैं: पीयूष कुमार अग्रवाल T1-204 जलज श्रीवास्तव T1-202 अनिल पांडे T2-802 आशुतोष गुसाई T3-603 हरी जायसवाल T4-304 विष्णु T5-403

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button