पंचशील हाईनिश सॉसायटी एओए चुनाव : नामांकन के लिए बुलाई आम सभा, 9 नाम आए सामने

पंचशील हाईनिश सॉसायटी सेक्टर 1 ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में दिनांक रविवार को एओए के नामांकन के लिए आम सभा बुलायी गयी। जिसमें सोसायटी के निवासी सम्मिलित हुए और स्वेच्छा से नामांकन किया। इस आम सभा के आयोजन से पहले सॉसायटी के सभी वाट्सऐप ग्रूप्स और आम जनता को बकायदे आह्वान करके इसकी जानकारी दे दी गयी जिससे की क़ोई भी इस आयोजन की जानकारी की अनिभिज्ञता ना कहे। नामांकन की प्रक्रिया के पश्चात सॉसायटी मेल id से बिल्डर को इस बाबत इत्तला कर दी गयी।
सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन को स्वयं ही प्रस्तुत किया जिसकी बक़ायदा रिकॉर्डिंग की गयी। ये नामांकन अंतरिम एओए के लिए किया गया जो अगले तीन माह के अंदर चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराएगी। राम मोहन सिंह, रोहन, आनंद पीयूष ,जैनेंद्र ओझा और सैकड़ों की संख्या में निवासीयों ने इस मीटिंग में टी-1 से लेकर टी-12 तक करीब करीब हर टावर से काफी लोग मौजूद थे। यह मीटिंग करीब 2 घंटे तक चली।बिल्डर के चंगुल से बाहर निकल सॉसायटी के निवासी अपने हितों के देखभाल बेहतर तरीक़े से कर पाएँगे। नीचे दिए गए 9 नाम इस प्रकार हैं: पीयूष कुमार अग्रवाल T1-204 जलज श्रीवास्तव T1-202 अनिल पांडे T2-802 आशुतोष गुसाई T3-603 हरी जायसवाल T4-304 विष्णु T5-403