सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद यूपी के नोएडा में बने सुपरटेक के ट्विन टावर को तोड़ने की फाइनल डेट 22 मई तय कर दी गई है । ध्वस्तीकरण करने वाली कंपनी एडिफिस के अनुसार 4 हजार किलो बारूद के साथ सुपरटेक ट्विन टावर की दोनों बिल्डिंग्स को 9 सेकंड में ध्वस्त कर दिया जाएगा । इसके अलावा इस दौरान कई तरह की सावधानियां बरती जाएंगे
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी के नेतृत्व में ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण करने वाली कंपनी एडिफिस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रेजेंटेशन दी गई ।इस दौरान सुपरटेक के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. साथ ही बताया गया कि 4 हजार किलो बारूद के साथ सुपरटेक ट्विन टावर की दोनों बिल्डिंग्स को 9 सेकंड में ध्वस्त कर दिया जाएगा।
प्रेजेंटेशन के मुताबिक, पहले सियान टावर (29 फ्लोर) ध्वस्त होगा। इसके साथ ही एपेक्स (32 फ्लोर) भी समुद्र की वेव की तरह गिरेंगे. दोनों टावरों का मलबा अपने प्रमिसिस में ही गिरेगा । बाहर न जाए इसके लिए चार प्रोटेक्शन लेयर होंगी. ब्लास्ट को मॉनिटर करने के लिए पांच लोगों की एक टीम रहेगी. ब्लास्ट से तीन घंटे पहले और दो घंटे बाद तक एटीएस सोयायटी, पार्श्वनाथ सोसायटी और एमराल्ड के अन्य 14 टावरों के करीब 3500 फ्लैटों को अपना प्रमिसिस खाली करना होगा ।