
नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण के विरुद्ध सीलिंग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। मंच संचालन चैयरमेन धर्मपाल गोयल ने किया। सीलिंग के संदर्भ मे अपनी मांगों को लेकर जनता शेड्स इंटरप्रिन्योर वेलफ़ेयर सोसायटी एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल एनसीआर अध्यक्ष सुनील गुप्ता के नेतृत्व में रविश दीक्षित, धर्मपाल गोयल, मुन्ना लाल गर्ग एवं राजीव गोयल मुख्यकार्यपालक अधिकारी ऋतुमहेश्वरी से मिला ओर सेक्टर 9 की सीलिंग के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करी।
व्यापारियों के पक्ष रखते हुए सुनील गुप्ता ने कार्यपालक महोदया से निवेदन किया कि सेक्टर 9 का विवाद काफी लंबे समय से प्रदेश सरकार एवं प्राधिकरण के समक्ष लंबित है इसके निस्तारण होने तक कोई भी कार्यवाही व्यापारियों के विरूद्ध ना की जाये। उन्होंने कार्यपालक अधिकारी से निवेदन किया इस जटिल समस्या के समाधान हेतु आप एक वरिष्ठ एवं अनुभवी अधिकारी होने के नाते कोई ऐसा रास्ता निकालें जिसमे कानून का भी पालन हो तथा व्यापारी एवं उसका कारोबार भी ना उजड़े इस प्रस्ताव पर विचार करते हुए मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने सुझाव दिया कि नोएडा ऑथिरिटी के पास वाणिजियक गतिविधि के लिए पर्याप्त भूखंड एवं निर्मित दुकाने उपलब्ध हैं उन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष को सुझाव दिया अगर व्यापारी इन भूखंडों का उपयोग करना चाहते हैं तो वह एक वाणिजियक भूखंड/ निर्मित भूखंड योजना प्राधिकरण के नियमों तहत ला सकती हैं।
इस योजना के हेतु उन्होंने व्यापारियों के सुझाव मांगे इस पर बोलते हुये सुनील गुप्ता ने इस योजना का स्वागत किया एवं कहा वह इस योजना को व्यापारियों के सम्मुख रखेंगे एवं एक विस्तृत योजना बनाकर प्राधिकरण के सम्मुख रखेंगे। उन्होंने ने मुख्यकार्यपालक अधिकारी से निवेदन किया जब तक यह योजना अमल में लाई जाए तब तक प्राधिकरण सीलिंग एवं आगामी नोटिस व्यापारियों का ना भिजवाए इस पर मुख्यकार्यपालक अधिकारी के सहर्ष अपनी सहमति प्रदान की व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर जिस सम्पति पर सीलिंग की प्रक्रिया चल रही थी उसे 15 अप्रेल तक का समय दिया जिससे इस समय सीमा के दौरान उस व्यापारी को निर्देश दिये गये कि वह आपत्तिजनक गतिविधियों को दूर करते हुए प्राधिकरण के नियमानुसार इस संपत्ति को पुनः बहाल करवा सकते हैं ।