एनसीआर खबर के पाठको को होली की शुभकामनाए, खूब खेले रंगो और पानी से होली और त्यौहार के रंग में रंग जाए

रंगो के त्योहार होली पर आम और सभी तरीके के लोग सरोवर हो चुके हैं सभी लोगों ने लोगों को होली की बधाई दी है ऐसे में एनसीआर खबर के जरिए इस बार लोगों ने पानी बचाने के ढोंग करने वाले समाजसेवियों पर इस जबरदस्त चोट की है
एनसीआर खबर के संपादक आशु भटनागर ने भी होली पर पानी को लेकर किए जाने वाले मुहिम को ढोंग कहा है उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह पाइपलाइन से पानी चोरी होता है, शहर के उधोग सीमेंट से लेकर कई चीज बनाने में ग्राउंड वाटर का नाजायज इस्तेमाल करते हैं जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है लेकिन त्योहारों के समय इस तरीके का ज्ञान देने के लिए तमाम लोग आ जाते हैं । इसलिए आम जनता को ऐसी किसी मुहिम को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और त्योहार को त्यौहार की तरह मनाना चाहिए
शहर में भाजपा नेता रवि भदौरिया ने कहा कि हम रोजाना तरह तरह से पानी की बर्बादी करते हैं मगर खास होली के दिन पानी बचाने का संदेश देते हैं जो कि गलत है । सिर्फ 1 दिन होली पर पानी से रंग खेलने पर ना तो पानी खत्म होने वाला है ना ही पानी को बचाया जा सकता है

संस्कृति अपार्टमेंट के अध्यक्ष ललित कुमार ने भी समस्त लोगो को होली की शुभकामनाए देते हुए होली पर पानी के रंगों को लेकर की जाने वाली अपील को सामाजिक संगठनों का ढोंग बताया और इसे लोगों के त्यौहार में रोकने की साजिश बताई

समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष शैलेंस्द्र बरनवाल ने पानी बचाने की मुहीम वालो को त्यौहार विरोधी बताया और कहा कि कोरोना के बाद इस होली में पानी बचने वालो की बातो पर ध्यान ना दें I उन्होंने शासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब नॉएडा अथारटी रोजाना पानी की उपलब्धता का श्रेय लेती है तो होली के त्यौहार पर उनको पानी के विशेष इंतजाम करने चाहिए ना कि पानी बचने के उपदेश देने चाहिए I



