आर्डेन दुर्गा पूजा समिति द्वारा कराई जा रही दुर्गा पूजा के अंतिम दिन, मंगलवार, विजयदशमी के दिन, माता रानी को पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद सिंदूर खेला के साथ विदा किया गया। सिंदूर खेला में सोसाइटी कि महिलाओं ने जम कर एक दूसरे को सिंदूर लगाया एवँ माता से पुनः जल्दी आने कि प्रार्थना की।
आर्डेन दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में नवचंडी यज्ञ एवं प्रतिदिन विधि विधान से प्रातः सायं पूजा अर्चना एवँ आरती की गयी। सप्तमी, अष्टमी एवँ महा नवमी के दिन माता के लिए विशेष भोग चढ़ाए गए जो लोगों में भोग बाटें गए। प्रतिदिन सुबह सायं पूजा के अलावा विशेष आकर्षण माता का जागरण और बंगाली रीतिरिवाज से धनुची नृत्य रहा।
कार्यक्रम में आर के अग्रवाल, पंडित प्रशांत शुक्ला, नितिन चौधरी, आशु भटनागर, कुशल जायसवाल, अमित श्रीवास्तव, सीमांचल पात्रा, विपिन चौधरी, विभु यादव, अमित राणा, प्रवेश सिंह, मृत्युंजय कुमार, आनंद शुक्ला, नवीन कुमार, क्षितिज मेहरा, मनीष कुमार, प्रवीण एवं युवराज का विशेष सहयोग रहा।