पहले चरण के चुनाव में जब मात्र कुछ घंटे बचे हैं ऐसे में गौतम बुध नगर की जेवर विधानसभा को लेकर भाजपा सांसद डॉ महेश शर्मा और जेवर से भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह के बीच का मनमुटाव खुलकर सामने आ गया है एनसीआर खबर ने पहले भी आपको बताया था कि डॉ महेश शर्मा और धीरेंद्र सिंह चुनाव में एक साथ नहीं आ पा रहे हैं डॉ महेश शर्मा ने गौतम बुध नगर जिले कि 3 और लोकसभा में पढ़ने वाली पांच विधानसभाओं में सिर्फ जेवर को छोड़कर बाकी सब जगह प्रचार किया जिसके बाद धीरेंद्र सिंह के गुट ने डॉ महेश शर्मा पर ब्राह्मण वोटों को लेकर उनके साथ विरोध करने का आरोप भी लगाया था हालात ये थे कि डॉ महेश शर्मा ना तो उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की मीटिंग में आए और ना ही कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन सभा में पहुंचे
जानकारों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी के मंच से भी कई ब्राह्मण नेताओं ने कई किसी के बहकावे में ना आने की बात कही थी लेकिन अब इस मामले में आज नया बवाल शुरू हो गया है आज दोपहर डॉ महेश शर्मा ने ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनके नाम से जेवर विधानसभा में कुछ संदेश चलाए जा रहे हैं जो उन्होंने नहीं भेजे हैं और वह इसके खिलाफ f.i.r. लिखवा रहे हैं जिसके बाद धीरेंद्र सिंह गुट के तमाम लोगों ने कुछ संदेशों को वायरल करते हुए पूछा कि क्या वह यह संदेश है जिसमें लिखा है कि भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह को वोट दें
भाजपा के सूत्रों की माने तो जेवर विधानसभा में सांसद की दूरी विधानसभा के लगभग 31000 ब्राह्मण वोटों को भाजपा से दूर रखना माना जा रहा है माना यह जा रहा है कि डॉ महेश शर्मा जेवर में विधायक की जीत नहीं चाहते हैं जिसके बाद स्थानीय सांसद को लेकर लोकसभा क्षेत्र में में भी लोगों की नाराजगी दिखाई देनी शुरू हो रही है
बहराल लोग भले ही भाजपा सांसद को कुछ कहें लेकिन जेवर विधायक के इस विरोध के दिखाई देने के बाद जेवर विधानसभा में विपक्ष इस मामले का पूरा फायदा उठाने में लग गया माना यह जा रहा है कि ब्राह्मण फोटो के भाजपा के खिलाफ पड़ने से इस सीट पर भाजपा को नुकसान हो सकता है