Breaking : गुरुग्राम में अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर छत गिरने से बड़ा हादसा, 2 मरे 10 घायल

गुरुग्राम से एक बड़ी खबर आ रही है जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 109 एक सोसाइटी के छोटे फ्लोर की छत की मरम्मत के दौरान हुए हादसे के बाद एक के बाद एक 6 फ्लोर की छत गिरती चली गई जिसमें 2 मजदूरों की दबकर मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंच गई है I चिंतल्स पैराडाइस नाम का यह अपार्टमेंट गुरुग्राम के सेक्टर 109 में है

बताया जा रहा है कि एक परिवार बाहर गया हुआ था, जो आज ही लौटा है। पति और पत्नी ड्राइंग रूम में बैठे थे, जबकि महिला की बहन वॉशरूम गई हुई थी। मलबे में दबा व्यक्ति मौजूदा समय में पीएमओ में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

हादसे को लेकर हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा क‍ि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों के साथ प्रशासनिक अधिकारी बचाव और राहत कार्य कर रहे हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं