सुपरटेक बिल्डर पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, 6 बैंक खातों को प्रशासन ने किया सीज

सुपरटेक ग्रुप पर प्रशासन की कारवाही जारी है, मंगलवार को ग्रुप के 6 बैंक खातों को नोएडा तहसील प्रशासन ने सीज कर दिया है। जिसके बाद से ग्रुप के अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम अंकित ने बताया, सुपरटेक ग्रुप की रेरा की करीब 2 करोड 34 लाख की आरसी थी। जिनके भुगतान के लिए लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन भुगतान न करने पर उनके बैंक खातों को सीज किया गया है। ग्रुप के खिलाफ जारी हुई विभिन्न आरसी की वसूली के लिए जिला प्रशासन ग्रुप की अभी तक 69 विला और 35 दुकानें को भी जब्त कर चुका है।

3 दिन पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे सुपरटेक इको विलेज मे शमशान की भूमि मामले पर भी खिलाफ आया था फैसला

सुपर टेक ग्रुप के खिलाफ 3 दिन पहले भी एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने पटवारी के शमशान भूमि मामले मे बिल्डर के खिलाफ फैसला दिया था ओर तहसीलदार द्वारा लगाए गए 88 लाख के जुर्माने को बरकरार रखा था I पटवारी ग्राम की भूमि मामले मे वादी टीकम सिंह यादव ने इस मामले मे कौर्ट का फैसला भी जल्द आने की उम्मीद की है