बीते दिनों में अस्पतालों में मौत का आंकड़ा और दिल्ली सरकार के आंकड़ो में अंतर के विवाद के बीच दिल्ली के हालत और भी दुर्गम होते जा रहे है I बीते 24 घंटे में दिल्ली में पहली बार कोरोना संक्रमित 472 नए मरीज मिले हैं। बीते चार दिन में डेढ़ हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं और 115 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने अब अस्पताल वार मौत का आंकड़ा हेल्थ बुलेटिन में देना बंद कर दिया है।
बृहस्पतिवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में 472 नए संक्रमित मिले, जबकि 187 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। दिल्ली में फिलहाल किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन नौ लोगों की मौत की जानकारी अस्पतालों से सरकार तक अब पहुंची है।
दिल्ली में कुल संक्रमित 8470 हो गए हैं, जिनमें 3045 स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक 119736 सैंपल की जांच हो चुकी है। हॉटस्पॉट की संख्या भी घटकर 78 हो चुकी है।