आकाश नागर । दादरी विधानसभा का चुनाव इस बार बेहद रोमांचकारी रहा। काफी दिनों बाद भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर देखने को मिली।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार भाटी की व्यक्तिगत छवि को वोट पड़ी तो भाजपा के तेजपाल नागर को मुख्यमंत्री योगी के नाम पर वोट मिले।
जबकि बसपा के मनवीर भाटी पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के गृह जनपद में सिमटती पार्टी को जीवनदान दे गए। बावजूद इसके मनवीर भाटी तीसरे नंबर पर रहे।
राजकुमार भाटी ने यह चुनाव बिना दारू और पैसा बाटे ही शानदार लड़ा। राजकुमार भाटी के साथ कई दिग्गज नागर नजर आए तो तेजपाल नागर के साथ उनकी पार्टी के ही नेता तन से तो थे लेकिन मन से नहीं थे।
तेजपाल नागर के साथ अगर कुछ था तो वह योगी का करिश्माई जादू। मिहिर भोज के नाम पर कालिख पोतने के नाम पर भाजपा के खिलाफ गुर्जरों की एकजुटता नहीं बन पाई।
सबसे ज्यादा गत कांग्रेस की हुई। यहां दीपक भाटी चोटीवाला अपनी चोटी की लाज नहीं बचा पाए।
लेखक स्वतंत्र पत्रकार है उनके दिए विचारो से एनसीआर खबर का सहमत होना आवश्यक नही है