
दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (डीएनजीआइआर) के रूप में नोएडा प्राधिकरण की ओर से ‘नया नोएडा’ का मास्टर प्लान 2041 तैयार किया जा रहा है। एक माह में यह मास्टर प्लान बनकर नोएडा प्राधिकरण को प्रस्तुत कर दिया जाएगा। माना जा रहा है इसको 4 फेज में बसाने की योजना तैयार की गई है
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेचर (एसपीए) को तैयार करने की जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण ने सौंपी है। इसके बाद इसका प्रजेंटेशन प्राधिकरण में किया जाएगा। यहां संसोधन के बाद फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर इसे शासन और एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के पास भेजा जाएगा I अभी तक 2 बार कंपनी प्रेजेंटेशन दे चुकी है इसमे संसोधन किया जा चुका है। दादरी-नोएडा-गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र, जिसमें बुलंदशहर के 60, गौतम बुद्ध नगर के 20 यानी कुल 80 ग्रामों की करीब 200 वर्ग किमी की जमीन को लैंड पूल कर बनाया जाएगा।