ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अरिहंत आर्डन सोसाइटी में 3 दिन तक चले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपरांत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की स्थापना भक्तिभाव एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर सोसाइटीवासियों ने भगवान शिव की शोभायात्रा एवं कलशयात्रा निकाली जिसके उपरांत शिव अभिषेक के साथ आशुतोष महादेव मंदिर में विराजमान हुए। सोसाइटी के निवासियों ने भक्तिभाव के साथ हवन एवं पूजा में भाग लिया। मंदिर की स्थापना के बाद भंडारा एवं प्रसाद वितरण सम्पन्न हुआ।
मंदिर निर्माण में अग्रणी रहे वरिष्ठ नागरिको के सी बंसल, एस के जैन, लोकेश शर्मा, अभिषेक कुमार ,पंकज श्रीवास्तव ,प्रदीप सेठ, आदि ने पूजा में आये सभी भक्तो को धन्यवाद दिया I