अतुल श्रीवास्तव । उत्तर प्रदेश में चुनाव की घोषणा के बाद डिजिटल प्रचार के सबसे पहले शिकार गौतम बुध नगर से भाजपा के सांसद डॉ महेश शर्मा हुए हैं सुबह से अचानक #BoycottMaheshSharma ट्रेंड होना शुरू हो गया । सोशल मीडिया में हो रहे स्टैंड के पीछे कौन है इसको समझने के लिए हमने स्टैंड के अंदर आ रहे ट्विट्स को देखना शुरु करा तो समझ में आया कि अधिकांश ट्वीट राजपूत समाज से है ।
राजपूत समाज की तरफ से हो रहे स्टैंड के पीछे आखिर क्या कारण है यह भी स्पष्ट नहीं है क्योंकि पुरानी घटनाओं को लेकर भले ही मैं डॉक्टर महेश शर्मा का विरोध हो रहा है लेकिन ध्यान से देखने पर इसके पीछे दो कारण समझ आ रहे हैं पहला कारण नोएडा में महेश शर्मा के समर्थकों द्वारा राजपूत समाज से विधायक पंकज सिंह के विरोध है लोगों के आरोप है कि शर्मा जी के सभी शुभचिंतक उसमें शामिल हैं इस क्रम में उनके समर्थक रहे योगेंद्र शर्मा का समाजवादी पार्टी में जाकर चुनाव लड़ने की घोषणा करने जैसे काम भी शामिल है लेकिन एक बड़ा कारण डॉ महेश शर्मा द्वारा बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में गुर्जर गैलरी के उद्घाटन में जाना बताया जा रहा है राजपूत समाज के कुछ लोगों का मानना है कि डॉ महेश शर्मा ने गुर्जर वोटों के लालच में वहां जाकर राजपूतों का अपमान किया है आपको बता देंगे गुर्जर और राजपूत समाज में सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा है और ऐसे में डॉक्टर महेश शर्मा वहां जाकर फिलहाल राजपूतों के निशाने पर आ गए हैं