अरिहंत आर्डन सोसाइटी में हो रही दुर्गा पूजा में तीसरे दिन माता का जागरण का आयोजन किया गया। रात भर हुए इस माता के जागरण में सूंदर झांकियो ने भक्तो का मन मोह लिया।
आर्डन दुर्गा पूजा उत्सव के प्रभारी पंडित प्रशांत शुक्ला ने बताया कि दुर्गा पूजा में रोजाना ही माता की भक्ति में भजन कीर्तन किये जा रहे है । इसी क्रम में आज माता का जागरण किया गया था जिसमे सभी ने माँ की भक्ति रात भर जाग कर की ओर उसके बाद दिन माता का प्रसाद वितरण ओर भंडारा किया गया।
सोसाइटी में बहुत से लोगो के लिए एक नया ओर अविस्मरणीय अनुभव भी था और हमारी टीम आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम करते रहेगी । पंचमी के दिन माता की मूर्ति का आगमन होगा जिसके बात अन्य भक्तिमय कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे ।
कार्यक्रम में अमित श्रीवास्तव, प्रियंका भाटी राणा, आनंद शुक्ला, विभु यादव, नितिन चौधरी, विपिन चौधरी, नवीन, युवराज, अमित, सीमाँचल पात्रा, कुशल जायसवाल, प्रवेश सिंह, मृत्युंजय कुमार, क्षितिज मेहरा और आशु भटनागर ने विशेष योगदान दिया ।