गौतम बुध नगर जिले में ऐसा लगता है समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से सरेंडर कर दिया है शनिवार देर रात नोएडा और दादरी की दोनों सीटों पर पिछली बार हारे हुए प्रत्याशी सुनील चौधरी और राजकुमार भाटी को ही लखनऊ बुला कर पार्टी का सिंबल देने की बात आ गई जिसके बाद नोएडा में पंकज सिंह को दमदार प्रत्याशी देने की समाजवादी पार्टी की घोषणा दावा अब समाप्त होता दिख रहा है नोएडा के राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि चुनाव शुरू होने से पहले ही हार मान ली गई है
नोएडा में भाजपा विधायक पंकज सिंह को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा में हो रही देरी पर माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी यहां पर जातीय समीकरण में शहरी मतदाताओं को ध्यान में रखकर किसी दमदार वैश्य प्रत्याशी पर दाव लगाने जा रही है मगर ऐसा लग रहा है कि समाजवादी पार्टी को यहां कोई प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिला हालांकि अंतिम समय तक समाजवादी पार्टी योगेंद्र शर्मा और जगदीश शर्मा के नामों को भी चर्चाओं में रखी लेकिन अंत में कल शाम खबर आई कि सुनील चौधरी को संबल दे दिया गया है समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ताओं का उत्साह खत्म हो गया । हालांकि सार्वजनिक तौर पर किसी ने भी इस बात को व्यक्त नहीं होने दिया लेकिन एनसीआर खबर से बातचीत में स्वीकार किया कि फिलहाल समाजवादी पार्टी ने नोएडा की सीट पंकज सिंह को दे दी है इस बार भी समाजवादी पार्टी 50000 वोटो को ले पाएगी ।
रविवार सुबह नोएडा में होगा सुनील चौधरी का स्वागत
टिकट मिलने के बाद नोएडा में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी प्रत्याशी सुनील चौधरी का स्वागत रविवार को सुबह होने की बात कही गई है अब समाजवादी पार्टी कितनी शिद्दत से चुनाव लड़ेगी पर किस तरीके से शहरी मतदाता को अपनी तरफ लाने की कोशिश करेगी यह आने वाले दिनों में दिखना शुरू हो जाएगा