main newsUP election 2022एनसीआरबाहरी एनसीआर

भाजपा के दो प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा,लालू के दामाद राहुल यादव ने सिकंदराबाद से भरा किया नामांकन

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान भीड़ के साथ आए भाजपा के दो प्रत्याशियों के खिलाफ नगर कोतवाली में आचार संहिता के उल्लंघन और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। खुर्जा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने आईं थीं। झंडे-बैनर और नारेबाजी के साथ पहुंचने पर एएसपी शशांक सिंह ने उनके झंडे बैनर उतरवा दिए थे। इसके साथ ही सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीराज के खिलाफ भी आचार संहिता का उल्लंघन और कोविड प्रोटोकोल का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

भाजपा ने सिकंदराबाद में दो बार की सीटिंग विधायक विमला सोलंकी की जगह लक्ष्मीराज तथा खुर्जा सीट पर विजेंद्र सिंह की जगह मीनाक्षी को टिकट दिया गया है तो सपा (SP) और रालोद (RLD) गठबंधन से लालू यादव के दामाद राहुल यादव भी चुनाव में उतर आए हैं I राहुल ने सिकंदराबाद से पर्चा भरा है

सिकंदराबाद सीट पर मुस्लिम, ठाकुर,यादव व कायस्थ मतदाताओं का बोलबाला रहा है I खुर्जा सीट पर पर भी ठाकुर और मुस्लिम व ब्राह्मण मतदाता काफी संख्या में हैं खुर्जा व सिकंदराबाद विधानसभा सीट गौतम बुध नगर लोकसभा में आती हालाँकि प्रशसनिक तोर पर बुलंदशहर जिले का हिस्सा है 2017 में सिकंदराबाद में कुल 41.66 प्रतिशत वोट पड़े। 2017 में भारतीय जनता पार्टी से बिमला सिंह सोलंकी ने बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद इमरान को 28623 वोटों के मार्जिन से हराया था।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button