एक ही जाती की बातो को लेकर आप सांसद पर पूर्व आप नेता शैलेंदर बरनवाल ने साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के उत्तर प्रदेश में ठाकुरों को छोड़ कर बाकी जातियों के साथ हो रहे उत्पीडन के आरोप में नॉएडा में पूर्व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और सामाजिक नेता शैलेन्द्र बरनवाल ने निशाना साधा है I उन्होंने आप सांसद पर हो रही FIR पर दुःख जताया लेकिन सवाल भी पूछा संजय सिंह जी पर धड़ाधड़ एफ आई आर की खबर दुखद है लेकिन शैलेंद्र बरनवाल ने जब 2018 में गौतम बुध नगर के सारे पद एक ही जाति के देने पर आवाज उठाई तो वह अनुशासनहीनता कैसे हो गया नतीजा लोकसभा में पार्टी भोगी,प्रस्तावक तक नहीं मिले,पर्चा खारिज हो गया,चुनाव लड़ी नहीं पाए

आपको बता दें शैलेन्द्र बरनवाल आम आदमी पार्टी में पहले ही सिर्फ एक ही जाती के लोगो को पद देने जैसे आरोप लगा कर चर्चा में आये थे जिसके बाद उनको पार्टी को छोड़ना पड़ा था