दिल्ली नोएडा आज सुबह से हो रही बारिश ने ठंड बड़ा दी है । मौसम के बदले रुख से लोगो के काम रुक गए है । दिल्ली से सटे हुए इलाके नोएडा, गाजियाबाद में भी आज सुबह बारिश हुई। नोएडा में बारिश के कारण सड़को पर बिजिबिलटी 300 मीटर की रह गई है
गाजियाबाद में बुधवार सुबह काफी धुंध का मौसम रहा। उसके बाद बारिश शुरू हुई । बारिश के बाद बढ़े हुए प्रदूषण से काफी राहत मिल जाएगी ।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जनवरी में सामान्य से अधिक बारिश होने की पूरी संभावना है। बारिश का यह क्रम बुधवार से शुरू हो कर 9 जनवरी तक कभी बूंदाबांदी तो कभी हल्की बारिश और बौछारे पड़ेंगी। इस बारिश की वजह से दिन के समय ठिठुरन भरी ठंड का अहसास होगा, लेकिन रातों को अधिक सर्दी नहीं होगी। न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री के आसपास बना रहेगा। छुटपुट बौछारें 10 जनवरी तक भी रह सकती है, लेकिन बारिश की सबसे अधिक संभावना 7 से 9 जनवरी के बीच रहेगी।