main newsUP election 2022एनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा

दादरी विधायक तेजपाल को दुबारा टिकट ना देने के लिए भाजपा से जुड़े संगठनों ने की प्रेस कांफ्रेंस, बोले उनको टिकट मिला तो हराएंगे

टिकट बंटवारे में अब बस जब महज कुछ दिन बाकी रह गए हैं ऐसे में दादरी विधायक तेजपाल नागर की मुश्किल बढ़ रही है जहां तेजपाल नागर अपने टिकट को दोबारा पाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं वही भाजपा में उनका विरोध अब खुलकर सामने आ गए हैं दादरी विधायक तेजपाल नागर को टिकट ना देने को लेकर भाजपा से जुड़े संगठनों औरदादरी विधान सभा के जैतपुर के अशोक रावल के लिए टिकट मांग रहे लोगों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात को सब को बताया

मंगलवार को नोएडा प्रेस क्लब में भाजपा समरसता और बजरंग दल के सतीश रावल, भारतीय किसान मोर्चा के विकास चौधरी, क्रीड़ा भारती के नारायण राणा, राहुल मंडल और हेमराज सिंह ने मंगल वार को प्रेस कान्फ्रेस करके ने लोगो को मौका देने की मांग की उन्होंने कहा बदलाव प्रकृति का नियम है और पार्टी के फ्रंट लाइन वर्कर को मौका मिलना चाहिए । स्थानीय कार्यकर्ताओं की अनदेखी करके अगर फिर से विधायक को ही टिकट दिया तो उनका चुनाव में विरोध किया जाएगा और हराने का काम किया जाएगा

आपको बता दें कि दादरी विधायक पहले ही शहरी क्षेत्र में अपने विरोधियों से परेशान हैं लगातार बायर्स संगठन के लोग उनका विरोध कर रहे हैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट बायर्स एसोसिएशन में से एक नेफोवा के मनीष कुमार पहले ही लगातार दादरी विधायक पर शहरी लोगों के लिए काम ना करने के आरोप लगा कर उनके खिलाफ माहौल बना रहे है । मंगलवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस पर उन्होंने कहा

हमें लगता था GNW (Dadri) की आम जनता ही मौजूदा विधायक @tejpalnagarMLA से नाराज हैं, लेकिन यहाँ तो उन्ही के पार्टी और संगठन के कार्यकर्ता भी नाराज हैं, हराने तक कि चेतावनी भी दे रहे। @swatantrabjp @dpradhanbjp @JPNadda @bjpkarmveer कृप्या जनता की नाराजगी का संज्ञान लें। @BJP4UP

मनीष कुमार उपाध्यक्ष नेफोवा

सोशल मीडिया पर भिड़े दादरी ओर जेवर विधायक के समर्थक

वही मीडिया मे आये समाचारो के अनुसार सोशल मीडिया पर दादरी ओर जेवर विधायक के समर्थक आपस मे ही भीड़ गए दोनों ही एक दूसरे से उनके नेता को टिकट मिलने के दावे को लेकर भिड़ गए , बताया जा रहा है एक नेता के समर्थक ने अपने नेता को पुनः जीत की बधाई दे दी जिसके बाद कटाक्षों का सिलसिला शुरू हुआ ओर बात बढ़ गई

डैमेज कंट्रोल के लिए ग्रेनो वेस्ट के मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया से मिलने पहुंचे विधायक तेजपाल नागर

दादरी विधायक भी लगातार हो रहे विरोध को कंट्रोल करने के लिए मंगलवार को भाजपा संगठन मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया के घर पहुंचे । माना जा रहा है कि बिसरख मंडल में सोसायटी ओं में बसपा प्रत्याशी की बढ़ती हुई सक्रियता और उसके प्रभाव का आकलन करने हैं वहां पहुंचे आपको बता दें कि बीते दिनों दादरी सीट के शहरी इलाकों में हो रही घटनाओं के बाद जिस तरीके से बसपा प्रत्याशी ने सक्रियता दिखाई उससे लोगों का विधायक द्वारा उनके पास ना आने का दर्द फिर से मुखर हो गया बायर्स संगठन भी लगातार स्थानीय विधायक के खिलाफ मुहिम छेड़ रहे है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में माना जा रहा है कि इस बार 50% वोट भाजपा के या तो खिलाफ पड़ेगा या फिर वह लोग वोट डालने ही नहीं जाएंगे ऐसे में संगठन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गई है ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button