भारतीय जनता पार्टी के 18 अक्टूबर से होने वाले प्रदेश व्यापी दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर आज एक बैठक पल्ला गाँव मे हुई बैठक में बोते हुए जिलाध्यक्ष भाजपा विजय भाटी ने कहा कि पार्टी की तरफ से जो भी अभियान जिला टीम को मिलता रहा है कार्यकर्ताओ ने हमेशा गर्म जोश से अभियान पूरा किया है आने वाले कार्यक्रम के निमित जिला टीम मंडल के अध्य्क्ष मंडल प्रभारी सभी पूरी तैयारी में लगे हुए है हुई जिसमें अलग अलग विषय के वक्तताओ की सूची के साथ साथ किस सत्र में किस वक्तताओ को जान है
भाजपा जिला उपाध्यक्ष व अभियान प्रमुख सुनील भाटी ने बताया कि प्रत्येक मंडल में अपनी जिला की टीम को अलग अलग मंडलो में जिम्मेदारी दे दी पार्टी अभी तक वर्चुअल सम्मेलन व अन्य कार्यक्रम कर रही थी लेकिन संगठन ने कोरोना के चलते अब सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए प्रित्यक्ष रूप शिविर लगाने का फैसला लिया है शिविर में अपेक्षित संख्या ही रहने वाली है
बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री दीपक भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष पवन नगर, देवा भाटी, दीपक कोरी विकाश चौधरी, अमित पंडित, अजयपाल नागर, प्रशांत शुक्ल मनोज गर्ग, गोपाल, पंकज कसाना, संजीव तोमर, धर्मेंद्र ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे