main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट
एनजीओ ने ग्रेनो वेस्ट में गरीबों को बांटे गर्म कपड़े

कड़कती ठंड में ग्रेनो वेस्ट में गरीब जरूरतमंद के लिए 101 दिन का अभियान लेकर आया है। यह अभियान इस वर्ष 14 नवंबर को सुरू किया गया था जिसकी समाप्ति लगभग फरवरी के अंतिम सप्ताह में होगा।
अभियान की शुरुआत करने वाले गिरीश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि वो एक शून्य निधि संस्था के रूप में काम करते है जिसकी स्थापना पिछले साल की गई थी जिसके तहत पिछले साल लगभग पंद्रह हजार कपड़े बाटे गए थे।
शिप्रा ने बताया की 101दिन के अभियान में इस वर्ष अब तक लगभग दस हजार कपड़े बांटे जा चुके हैं।
मंटू शर्मा (समाजसेवी) का कहना है की इस अभियान में अब तक अनगिनत लोग जुड़ चुके है जिसमे आज के डिस्ट्रीब्यूशन में शिप्रा, पूजा, उर्वशी, संगीता, पूनम, दुर्गा, वीरेंद्र भट्ट, रेखा गर्ग, महेंद्र, नारायण गुप्ता आदि मौजूद रहे