main newsUP election 2022आज की अच्छी खबरएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

दादरी से भाजपा विधायक तेजपाल नागर के खिलाफ चुनाव में उतरेंगे नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, बोले सभी नेताओ ने किया ग्रेनो वेस्ट की जनता को निराश

दादरी सीट पर सभी राजनैतिक दलों द्वारा प्रवासी शहरी नागरिकों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए फ्लैट बायर्स ऑनर्स की संस्था नेफोमा द्वारा रविवार को अपने अध्यक्ष अनु खान को दादरी से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की गई । रविवार को हुई बैठक में ग्रेनो वेस्ट की अलग अलग सोसाइटी से आए नेफोमा प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

स्थानीय बनाम प्रवासी का हुआ मुकाबला

अन्नू खान के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद दादरी सीट पर अब मुकाबला स्थानीय बनाम प्रवासी का हो गया है । भाजपा से तेजपाल नागर कांग्रेस से दीपक भाटी चोटीवाला बसपा से मनवीर भाटी और आम आदमी पार्टी से संजय चेची और समाजवादी पार्टी से राजकुमार भाटी समेत सभी उम्मीदवार गुर्जर समुदाय से है और स्थानीय है ऐसे में उनके सामने अन्नू खान प्रवासी और शहरी जनता के प्रतिनिधित्व को लेकर आगे बढ़ेंगे । नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने एनसीआर खबर बताया कि पिछले 12 साल से हमारी संस्था फ्लैट ओनर्स और क्षेत्र की समस्याओं से सरकार और अधिकारियों से जूझ रही है । बीते चुनाव में जनप्रतिनिधियों ने फ्लैट बायर्स से बहुत सारे वादे किए जिन को बिल्कुल पूरा नहीं किया गया

फ्लैट रजिस्ट्री और पजेशन पर भाजपा ने किया निराश

अन्नू खान ने कहा फ्लैट निवासियों की रजिस्ट्री को लेकर वर्तमान विधायक की उदासीनता के चलते लाखों फ्लैट खरीदारों को फ्लैट नहीं मिले हैं शाहबेरी के निवासियों का कोई हल नहीं निकल पा रहा है जिसके लिए हमें चुनाव में उतरना पड़ रहा है हम चुनाव जीतते हैं तो हमारी प्राथमिकता रहेगी क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं चाहे फ्लैट के निवासियों की रजिस्ट्री, मूलभूत सुविधाओं व फ्लर्ट मिलने में हो रही देरी और शाहबेरी, बिसरख, दादरी निवासियों की समस्याओं का निराकरण कराएंगे ।

कोरोना में नेफोमा ने की निवासियों को मदद, भाजपा जनप्रतिनिधियों ने किया निराश

नेफोमा की महासचिव रश्मि पाण्डेय ने स्थानीय विधायक तेजपाल नागर पर अपरोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि हमें पूर्व की रही सरकारों के जन प्रतिनिधियों से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह क्षेत्र की समस्याओं का कभी निराकरण नही करा पाए और कोरोना लॉकडाउन में हमने अपने आपको काफी असहाय महसूस किया, कोरोना टाइम में नेफोमा ने प्रतिदिन 1200 लेबर मजदूरों को दोनों टाइम भोजन की व्यवस्था कराई उनको दवाइयां वितरण की ऑक्सीजन मुहैया कराई लेकिन हमें किसी से सहयोग नहीं मिला ।

आज की मीटिंग में दुर्गा एनक्लेव से संतोष वर्मा, वेदांतम सोसाइटी से उमेश सिंह, आमात्रा होम्स अनूप कुमार, सुपरटेक ईको विलेज एक से श्याम गुप्ता, गौर सिटी से मंजुल यादव, राजेन्द्र मोंटू, मुकेश माथुर, प्रीती सिह, वीवीआइपी होम्स से विकास पाण्डेय आदि सोसाइटी प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button