मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैंदिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और भाजपा सांसद मनोज तिवारी दोनो को कोरोना हो गया है । अरविंद केजरीवाल ने अपने संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। जिसे देखते हुए घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें। इसके साथ ही अपना परीक्षण करवाएं।
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को भी पुराना हो गया है मनोज तिवारी ने भी इसकी जानकारी देते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है उन्होंने कहा 2 जनवरी की रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था हल्का बुखार जुकाम होने के कारण रुद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था आज पॉजिटिव आया हूं
बड़े नेताओं के लगातार प्रचार में रहने के बाद कोरोना संक्रमित होने के बाद लोगों के नेताओं के गैर जिम्मेदाराना रवैया पर सवाल उठाए हैं अरविंद केजरीवाल खुद दिल्ली में तमाम दावों के बाद पंजाब और उत्तराखंड में रैलियां और सभाएं करने में लगे थे ऐसे में अब उनके करुणा संक्रमित होने पर कितने लोगों का इस पर असर पड़ेगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है