main newsUP election 2022आज की अच्छी खबरएनसीआरगाजियाबादग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा

बीजेपी लिस्ट जारी, नोएडा गाजियाबाद में सभी विधायको को पुनः मिला टिकट

मकर सक्रांति के दिन भारतीय जनता पार्टी के बहुप्रतीक्षित पहले लिस्ट आज जारी कर दी गई लिस्ट की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य की सीटों के साथ हुआ लिस्ट के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से और केशव मौर्य प्रयागराज की सिराथू सीट से प्रत्याशी होंगे । बीजेपी ने कुल 107 उम्मीदवारों के टिकट का आज घोषणा की है बीजेपी के अनुसार 83 में से 63 विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है 20 लोगों को नए चेहरों की घोषणा की गई है कुल लिस्ट में 40 ओवेसी 1980 10 महिलाओं को टिकट दिया गया

इसके साथ ही नोएडा गाजियाबाद में वर्तमान विधायकों को ही टिकट दिया गया है जिसमे लोनी से नंदकिशोर गुर्जर साहिबाबाद से सुनील शर्मा गाजियाबाद से अतुल गर्ग नोएडा से पंकज सिंह दादरी से तेजपाल नागर जेवर से धीरेंद्र सिंह पर पार्टी ने पुनः विश्वास जताया है

इनके अलावा धामपुर से अशोक कुमार राणा, नहटौरसे ओम कुमार बिलारी से परमेश्वर सैनी मथुरा से श्रीकांत शर्मा बड़ौत से कृष्णपाल मलिक रामपुर से आकाश सक्सेना, बिल्सी से हरीश शाक्य, बदायूं से महेश गुप्ता, बरेली से डा अरुण सक्सेना, आंवला से धर्म पाल सिंह, चाहंदपुर से कमलेश सैनी, नगीना से डा यशवंत को टिकट मिला है

भाजपा द्वारा जारी लिस्ट के बाद इन सभी सीटों पर वर्तमान प्रत्याशियों के विरोध की सारी अटकलें समाप्त हो गई हैं आपको बता दें कि इन सभी प्रत्याशियों के विरोध में हर सीट पर लगभग 10 से ज्यादा दावेदार शामिल थे लेकिन पार्टी ने अपने विधायकों पर अपने विश्वास करते हुए उन्हें टिकट दे दिया

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button