मीरापुर भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने छोड़ी पार्टी, समाजवादी आरएलडी गठबंधन से जेवर से होंगे प्रत्याशी

स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद भाजपा को आज एक और झटका लगा । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने पार्टी छोड़ दी Iआरएलडी ने ट्विटर पर लिखा, पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता अवतार भड़ाना आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए I

अवतार सिंह भड़ाना 2017 में वह भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़े थे और विधायक बने थे मगर 2019 के लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें हार मिली थी I हालांकि, उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया था और न ही उनकी सदस्यता रद्द की गई थी I

मीडिया से बात करते हुए अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के लिए जेवर से प्रत्याशी होंगे इसके लिए उन्होंने भाजपा को छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल को ज्वाइन किया है I

अवतार सिंह भड़ाना ने मीडिया से कहा कि उनकी बीते दिनों में कई बार अखिलेश यादव से बातचीत हुई और उन्हीं के कहने पर किसानों के हित में उन्होंने पार्टी छोड़ी है समाजवादी पार्टी की जगह आरएलडी को ज्वाइन करने की वजह बताते हुए मैंने कहा कि गुर्जर स्वाभिमान की लड़ाई उन्हें अपने हेड क्वार्टर से लड़ने की थी और गठबंधन में जेवर सीट आरएलडी के पास है ऐसे में उन्होंने आरएलडी को ज्वाइन करके किसानों की लड़ाई को आगे तक ले जाना है किसानों की लड़ाई को आगे तक ले जाना है I

भड़ाना फरीदाबाद से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. वह रालोद से पहले भाजपा और कांग्रेस में भी रह चुके हैं I वह चार बार सांसद रह चुके हैं और मेरठ से भी वह चुनाव जीत चुके हैं I विधानसभा चुनाव की तैयारी होते ही पूर्व सांसद व भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना का गौतमबुद्धनगर में आना जाना बढ़ता गया था। कई बार वह जेवर विधानसभा के गांवों में भी पहुंचे। जहां जाट व गुर्जर बिरादरी के लोगों के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने पहले ही साफ जाहिर कर दिया था की वह जेवर से चुनाव लड़ना चाहते हैं। पूर्व में इस सीट पर बसपा का दबदबा रहा। 2017 के चुनाव में भाजपा के धीरेंद्र सिंह ने पूर्व मंत्री वेदराम भाटी को हराया।