बृहस्पतिवार शाम को अचानक थाना बिसरख क्षेत्र के इटेहड़ा गोल चक्कर के पास दर्जनभर दुकानों में आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह के अनुसार ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र के इटेहड़ा गोल चक्कर के पास अंकुर इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में बृहस्पतिवार रात को आग लग गई और देखते ही देखते आग ने आसपास की दर्जन भर दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि इस घटना में करोड़ों रुपए कीमत के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ,फर्नीचर के समान तथा खेलकूद का सामान आदि जल कर राख हो गया।
समाजसेवियों ने ग्रेटर नॉएडा अथारटी पर काम की जगह ट्वीटर ट्वीटर खेलने के लगाए आरोप
आग लगने के बाद ही लोगो ने ग्रेटर नॉएडा में अवैध दुकानों को लेकर अथारटी पर सवाल उठाये है नेफोमा ने पूछा है कि इतनी बड़ी मार्किट जिसमे बड़े बड़े शोरूम बना दिए गए किसकी शह पर चल रही थी क्या मार्किट बनाने की परमिशन @OfficialGNIDA @noidapolice द्वारा दी गई थी I
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के ही एक समाज सेवी के अनुसार दरअसल प्रशासन और पुलिस का समय पर अवैध मकानों , सोसाइटी या अवैध दुकानों पर कभी भी कोई एक्शन नहीं होता है I शहर में मुख्य सडको के निकट कई दुकाने अवैध रूप से बना दी गयी है लेकिन प्रशासन कुछ अपने प्रिय समाजसेवियों के साथ मिलकर ट्वीटर ट्वीटर खेलते रहते है उनके चाहते लोग अपनी वसूली के लिए ट्वीट करते है तो बस कुछ बैनर पोर्स्टर को फाड़ कर क्लीन ग्रेटर नॉएडा वेस्ट ग्रीन ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की मुहीम साबित करती रहती है I बीते दिनों भी ऐसे ही एक मुहीम चला कर अवैध दुकानों की जगह इन्ही पर कार्यवाही करके ई श्री कर ली गयी थी लेकिन कभी असली मुद्दों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई
सवाल यह है कि इतनी बड़ी मार्किट जिसमे बड़े बड़े शोरूम बना दिए गए किसकी शह पर चल रही थी क्या मार्किट बनाने की परमिशन @OfficialGNIDA @noidapolice द्वारा दी गई थी @nbhooshan जी कृपया जांच कराए, कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था @dmgbnagar @DhirendraGBN @SHObisrakh https://t.co/1adhn0Ttdf
— NEFOMA (@NEFOMAncr) August 6, 2020