main newsUP election 2022एनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान ने आधा दर्जन सोसाइटी, गाँव में जाकर निवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई के साथ मांगे वोट ।

ब्रह्माम डिजिटल मीडिया इनिशिटिव । ग्रेटर नोएडा दादरी विधानसभा 62 के निर्दलीय विधायक प्रत्याशी अन्नू खान ने आज ग्रेटर नोएडा की आधा दर्जन सोसाइटी का दौरा किया और झंडा रोहण कर सोसाइटी निवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं संदेश दिए, हल्द्वानी में आरिफ और कालोनी निवासियों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।

निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान सामाजिक संस्था, फ्लेट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा के अध्यक्ष भी है और पिछले 12 साल से फ्लेट बायर्स के मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं आज वेदांतम, दुर्गा इंक्लेव हैबतपुर, मेयफेर सुपरसिटी रेजीडेंसी, सुपरटेक इकोविलेज दो, रुद्रा केबिनोज और गांव हबीबपुर, हल्द्वानी में जाकर जनता से जनसंपर्क किया गणतंत्र दिवस की बधाई के साथ-साथ आने वाली 10 फरवरी को चुनाव के लिए वोट मांगे ।

अन्नू खान ने बताया कि क्षेत्र की जनता का सहयोग मिल रहा है वह बदलाव चाहते हैं वह एक अच्छे उम्मीदवार की तमन्ना रखते हैं हमने काम किया है और आगे भी करते रहेंगे, इसलिए हम क्षेत्र के विकास के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं ।

राजनैतिक प्रचार की खबरों, वीडियो, कंटेंट, विज्ञापन को पब्लिश करने के लिए पी आर एजेंसी ब्रह्माम डिजिटल मीडिया से 7011230466 पर संपर्क करें

Brahmam Digital Media Desk

ब्रहमम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव आपके इवैंट ओर बिज़नस को डिजिटल प्रमोट करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल एवेंट्स की ब्रहमम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव के साथ पीआर एक्टिविटी ओर बिज़नस प्र्मोशन के लिए हमे 9711744045 पर व्हाट्सएप करें I

Related Articles

Back to top button