main newsराजनीतिलोकसभा चुनाव२०१४
अब राहुल को चुनाव आयोग का नोटिस

चुनाव आयोग ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर दिए गए आईएसआई वाले बयान पर नोटिस जारी किया है।
भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए आयोग से इस मामले की शिकायत की थी। आयोग ने राहुल गांधी को 4 नवंबर तक अपना जवाब देने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने इंदौर की परिवर्तन रैली में खुफिया पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर पीड़ितों के संपर्क में है।
राहुल ने सभा में कहा कि मुजफ्फरनगर के 10-15 लड़के हैं, जिनके भाई-बहन दंगों में मारे गए हैं, उनसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लोग बात कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा आग लगाती है और कांग्रेस उस आग को बुझाती है।