55 घंटे से ला रेसिडेंसिया सोसाइटी के नागरिकों को नहीं उपलब्ध पानी, बिल्डर का आज सप्लाई शुरू करने का दावा, लोगो का स्थानीय विधायक का मिलने भी ना आने का आरोप, सोशल मीडिया से दे रहे अपडेट

बीते 55 घंटे से ला रेसिडेंसिया सोसाइटी के नागरिकों को पानी उपलब्ध नहीं है लोगों के अनुसार रविवार से ही पानी की तीनों मोटर खराब होने के बाद 1150 परिवार नीचे टैंकरों से पानी पार्टियों में भरकर अपने घर तक ले जाने को मजबूर है
सोसाइटी में रहने वाली रूपम वर्मा ने बताया कि 3 दिन से लोग अपने बाकी काम छोड़कर बस पानी की बाल्टी आ घर तक ले जा रहे हैं वही एक और निवासी देवेश गुप्ता ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि बड़ा परिवार होने के चलते उन्होंने समस्या से निपटने के लिए 10 बाल्टियां खरीदी है और एक लड़के को सिर्फ इस काम के लिए बुलाया कि वह पानी भर भर के ऊपर पहुंचाएं , एक अन्य महिला पूजा ने भी पानी ना होने की समस्या के लिए बिल्डर और स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए इसको जल्दी सही करने की मांग की
सोसाइटी में राजनीति चरम पर मगर कोई समाधान नहीं, विधायक के ना आने से लोगो में आक्रोश
वही सोसाइटी में तीसरे दिन भी पानी ना आप आने के बाद जहां एक और निवासियों का आक्रोश स्थानीय विधायक पर भी फोटो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के संभावित एक उम्मीदवार भी मौका देख कर अपनी नेतागिरी चमकाने पहुंच गए लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक ने एक बार भी यहां लोगों से आकर नहीं पूछा जबकि चुनाव के समय यही लोग कई बार मिलने आएंगे लोगों के आरोप है जिस तरीके से विधायक सोशल मीडिया से ही निवासियों को सारे अपडेट दे रहे हैं उसी तरीके से कहीं चुनावों में लोग वोट भी सोशल मीडिया से ही ना दे दे। विपक्ष के नेता के आगमन पर भी लोगों ने कहा कि एफ आई आर कराने के नाम पर नेताजी बस पुलिस से रिक्वेस्ट करते नजर आए जबकि लोगों की मांग थी कि आफ आईआर कराई जाए । खबर लिखे जाने तक विधायक तेजपाल नागर के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि उनके कहने पर f.i.r. लिख दी गई हालांकि इस दावे में क्या सच्चाई है एनसीआर खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है स्थानीय चौकी इंचार्ज के अनुसार f.i.r. निवासियों की मांग पर लिखी गई है
बिल्डर की ओर से आज पानी की समस्या का समाधान होने का दावा
वही बिल्डर की ओर से एनसीआर खबर को बताया गया की आज शाम तक पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा बहुत कोशिशों के बावजूद मोटर को दोबारा ठीक होकर आने में समय लगा लेकिन अब मोटर आ गई है और उसको टेस्ट करके चला दिया जाएगा हालांकि निवासियों के अनुसार अभी तीन मोटर में सिर्फ दो ही मोटर ठीक होकर आई हैं ऐसे में हफ्ते भर में भी अगर पानी की समस्या आपने तरीके से सही हो जाए तो बहुत बड़ी बात होगी