हवेलिया वैलेंसिया सोसाइटी में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि यहां के रेजिडेंट्स ने की है। जानकारी के अनुसार सोसाइटी में एक व्यक्ति बीते 4से 5 दिन से सेल्फ क्वॉरेंटाइन में था उसके ऑफिस की एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी ।
जिसके बाद उसका भी सैंपल लिया गया था और सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद प्रशासन की एंबुलेंस उसके घर उसके परिवार को का सैंपल लेने आई है और परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है I