
गाजियाबाद । शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व प्रमुख वसीम रिजवी इस्लाम मजहब को त्याग कर हिंदू धर्म में आ गए है । उन्होंने गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में महंत यति नरसिंहानंद गिरि की मौजूदगी में धर्म परिवर्तन किया। इस दौरान कई अनुष्ठान हुए जिसके बाद उनका नाम जितेंद्र नारायण स्वामी होगा।
वसीम रिजवी को लेकर पहले ही चर्चाएं थी कि वो आज सनातन धर्म अपनाएँगे। वो पिछले कई दिनों से मंदिर के महंत से संपर्क में थे। कुछ दिन पहले उन्होंने ये भी इच्छा जताई थी कि जब भी उनका इंतकाल हो तो उन्हें दफनाने की बजाय श्मशान घाट पर जलाया जाए। उन्होंने अपनी चिता को मुखाग्नि देने का अधिकार डासना मंदिर के महंत व जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिम्हानंद सरस्वती को दिया था।
उन्होंने मीडिया से कहा मुझे इस्लाम से बाहर कर दिया गया है, हमारे सिर पर हर शुक्रवार को ईनाम बढ़ा दिया जाता है, आज मैं सनातन धर्म अपना रहा हूँ।