
उत्तरप्रदेश चुनावो के लिए सुभाषवादी पार्टी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने 81 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, गौतम बुध नगर, बिजनौर जिलों के अलावा पूर्वांचल के जिलों के कई प्रति विधानसभाओं के नाम शामिल हैं पार्टी के संस्थापक सत्येंद्र यादव ने बताया कि उनकी पार्टी लगभग सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।
समाजवादी पार्टी से गठबंधन के मामले पर सत्येंद्र यादव ने कहा कि ना तो इस तरीके का कोई प्रस्ताव संबंधी पार्टी की तरफ से उनको मिला है और ना ही ऐसी कोई संभावना है उनकी पार्टी अकेले ही पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी और अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी वहीं आम आदमी पार्टी के तर्ज पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने जैसे वादों पर सत्येंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार चला रही है ऐसे में उनके पास इस तरह के कार्यक्रमों का अनुभव है किन हमारी पार्टी की अभी ऐसी कोई नीति नहीं है हम जन मुद्दों, महंगाई और सबके लिए सुलभ शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर ही चुनाव में जा रहे हैं
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के साईं बाबा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम देते हुए अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि वह और सत्येंद्र यादव इस चुनाव में अपने सभी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने में अपनी भूमिका निभाएंगे इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को 20% तक टिकट देने की भी घोषणा की जो उनके आगे के लिस्ट में दिखाई देगा अशोक श्रीवास्तव ने सत्तारूढ़ दल भाजपा पर हिंदू मुसलमानों को लड़ाने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ उनकी पार्टी के जरिए खड़ा होने के भी दावे किए