ग्रेनो अथार्टी के दूसरे कार्यालय का ग्रेनो वेस्ट में हुआ शिलान्यास, भाजपा जनप्रतिनिधियों को ना बुलाने से प्रदेश में भाजपा सरकार जाने की अटकलों पर चर्चा शुरू

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों की मांग को देखते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के दूसरे कार्यालय की नीव नरेंद्र भूषण और एसीओ दीपचंद ने बुधवार को टेक जोन 4 में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में रखी । अथार्टी कार्यालय के अनुसार इसमें लगभग ढाई करोड रुपए खर्च होंगे सीओ हफ्ते में 2 दिन खुद यहां बैठेंगे और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याओं के लिए लोगों से मिलेंगे फिलहाल इस कार्यालय को अस्थाई तौर पर गौतम बुध बालक इंटर कॉलेज में बुधवार के दिन चलाया जा रहा है

कार्यक्रम में सीईओ नरेंद्र भूषण के साथ एसीओ दीपचंद, ओएसडी सचिन कुमार सिंह महाप्रबंधक नियोजन मीनागा भार्गव डीजीएम सी के त्रिपाठी ओएसडी एनके सिंह, एके सक्सेना और जितेंद्र यादव मौजूद रहे
भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम की सूचना ना होने से प्रदेश में भाजपा के जाने की चर्चा को मिला बल
चुनाव से महज कुछ हफ्ते पहले ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के कार्यालय के शिलान्यास के कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों को ना बुलाए जाने और अतिथियों में उनका नाम ना होने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राजनीति में हलचल मच गई

इस घटना के बाद जहां विपक्ष ने भाजपा सरकार के जाने के दावे करना शुरू कर दिए हैं वहीं लोगों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि किसी भी सरकार के खिलाफ बन रहे माहौल को सबसे पहले बड़े अधिकारी भाप लेते हैं और बदले रूप के अनुसार ही काम करते हैं ऐसे में यह माना जा रहा है कि कहीं अधिकारियों को यह तो लगना शुरू नहीं हो गया है कि प्रदेश में भाजपा सरकार जा रही है जिसके कारण इस कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों और विधायक को आमंत्रित नहीं किया गया
भाजपा के जनप्रतिनिधि और संगठन के लोग फिलहाल इस पर प्रतिक्रिया देने से बच रहे है । स्थानीय विधायक की भी इस कोई प्रतिक्रिया सार्वजनिक तौर पर नहीं आई है हालांकि एक कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया इस घटना से जिले में भाजपा के जनप्रतिनिधियों और संगठन में हैरानी है क्योंकि किसी भी स्तर पर इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई जबकि स्थानीय संगठनों के कुछ नेता इस कार्यक्रम में अधिकारियों के पीछे खड़े दिखाई दिए भाजपा के संगठन के पदाधिकारियों ने अधिकारियों की शिकायत प्रदेश स्तर पर करने की बात कही है