स्वास्थ्य मंत्रालय में ओमिक्रॉन के 2 मरीजों की पुष्टि कर दी है । भारत में इसके साथ ही इस वायरस के आगमन की पुष्टि हो गई है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको डेल्टा वेरीएंट से 5 गुना ज्यादा जल्दी फैलाव होने वाला हो सकता है । हालांकि अभी कर्नाटक में मिले मरीजों के कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के लव अग्रवाल के अनुसार ये संक्रमण फैलने के मामले में ओमिक्रोन ज्यादा है इसलिए सभी को पहले की तरह मास्क पहनना ज्यादा जरूरी है । हालंकि विशेषज्ञों के अनुसार इसकी आक्रामकता डेल्टा के मुकाबले कम है
लव अग्रवाल ने कहा कि जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को भारत आने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा। यदि कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं, तो उनका इलाज प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। यदि संक्रमित नहीं पाए गए तो 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन का पालन करेंगे
लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि दो राज्यों में अभी भी संक्रमण के आंकड़े अधिक हैं। केरल और महाराष्ट्र दो ऐसे राज्य हैं जहां 10,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। देश के 55 फीसदी मामले इन दो राज्यों में दर्ज किए गए हैं।