सावन के चतुर्थ सोमवार को एनसीआर खबर मीडिया ग्रुप की ओर से अपने पाठको के लिए एक शुभ समाचार है । २ साल पहले हमने आप सबकी मांग को देखते हुए कम्युनिटी के समाचारों को प्रमुखता से प्रकशित करने के लिए टैबलॉयड अखबार लाने की घोषणा की थी । हमने इसे 2022 में लांच करने की तैयारी की थी । किन्तु कपितय कारणों से इसको शुरू नहीं किया जा सका ।
समाचार पत्र के प्रकाशन के लिए कई सरकारी अनुमति लेने के कार्य भी देरी का कारण बने और अभी ये प्रक्रिया जारी है । इसके साथ ही आर्थिक परिस्थितियां भी इसके प्रकाशन में देरी का एक प्रमुख कारण है । ग्रुप की स्थिति को बीते ३ माह से हम वापस पटरी पर ले आये है । ऐसे में एनसीआर खबर ने अपने पाठको से किये अपने वादे को धरातल पर लाने के लिए फिर से कमर कस ली है । और इसको 2024 से आपके पास लाने का प्रण लिया है ।
एनसीआर खबर इसके लिए दिल्ली एनसीआर में नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, यमुना एक्सप्रेस वे (यीडा), गाजियाबाद, एवं दिल्ली में अपने ब्यूरो कार्यालय खोलने जा रहा है l समाचार पत्र के प्रकाशन के लिए लेआउट डिजाईनर, सबएडिटर, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर, स्ट्रिंगर और विज्ञापन प्रतिनिधि के पदों पर आवेदन स्वीकार किये जा रहे है l आवेदन ncrkhabar@gmail.com पर भेजे जा सकते है ।
एनसीआर खबर ने अपने समाचार पत्र की घोषणा करने हुए इसके सब्क्रिप्शन को लेकर एक आमंत्रण मूल्य भी निर्धारित किया है जिसको लेकर हमारे कुछ शुभचिंतको ने गूगल फार्म भर कर सब्सक्राइब भी किया था, और वार्षिक 1000 रूपए का मूल्य भी पे किया था ।एनसीआर खबर अपने व्यक्तिगत तोर पर ही सही आई हमारी समस्याओ को लेकर प्रकशान में हुई देरी को देखते अपने पाठको से क्षमा मांग कर उनसे ही सहयोग की अपेक्षा कर रहा है ।
एनसीआर खबर को स्थानीय समाचारों को राष्ट्रीय पटल तक लाने में आप सभी लोगों का तन मन धन से सहयोग हमेशा मिलता रहा है और हम उम्मीद करते हैं हमें आगे भी ऐसे ही मिलता रहेगा । राष्ट को समर्पित इस मुहिम के लिए आपको हमारे समाचार, लेख सीधे मिले इसके लिए आप अपना आर्थिक सहयोग हमे 9654531723 पर गूगल पे, paytm, फोनपे के जरिए दे सकते है । या फिर हमे सीधे ashu.319@oksbi के जरिए UPI भी कर सकते है ।
एनसीआर खबर समूह हमेशा अपने पाठको के प्रति ऐसे ही सत्य निष्ठां के साथ समाचारों का प्रकाशन बिना किसी दबाव और लालच के करता रहेगा । जनता के हित की लड़ाई, पीड़ित के साथ खड़े होने की हमारी जिद ऐसे ही रहेगी । अंत में हम अपने विज्ञापनदाताओं,सामाजिक आर्थिक सहयोगकर्ताओं और शुभचिंतकों का भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हर परिस्थिति में हमें आगे बढ़ने में मदद की है हम पर अपना विश्वास बनाए रखा है और हमें विश्वास है कि वह आगे भी ऐसे ही बनाए रखेंगे।
आपका
आशु भटनागर
संपादक एवं मुख्य कार्यपालक आधिकारो
एनसीआर खबर