main newsआज की अच्छी खबर

खुशखबरी : एनसीआर खबर ग्रुप का टैबलॉयड अखबार जल्द आ रहा है आपके पास

सावन के चतुर्थ सोमवार को एनसीआर खबर मीडिया ग्रुप की ओर से अपने पाठको के लिए एक शुभ समाचार है । २ साल पहले हमने आप सबकी मांग को देखते हुए कम्युनिटी के समाचारों को प्रमुखता से प्रकशित करने के लिए टैबलॉयड अखबार लाने की घोषणा की थी । हमने इसे 2022 में लांच करने की तैयारी की थी । किन्तु कपितय कारणों से इसको शुरू नहीं किया जा सका ।

नवम्बर 2021 में मेरे पिता के देहांत के बाद कुछ समय के लिए स्वयं मेरी और ग्रुप की एक्टिविटी में परिवर्तन आया । कुछ लक्ष्य धूमिल हुए, कुछ में देरी हुई । परिवार को दुख की स्थिति से उबारने के लिए महादेव ने पुत्र रूपी उपहार के साथ खुशियाँ भेजी । जिसके चलते कुछ समय और आगे चला गया ।

समाचार पत्र के प्रकाशन के लिए कई सरकारी अनुमति लेने के कार्य भी देरी का कारण बने और अभी ये प्रक्रिया जारी है । इसके साथ ही आर्थिक परिस्थितियां भी इसके प्रकाशन में देरी का एक प्रमुख कारण है । ग्रुप की स्थिति को बीते ३ माह से हम वापस पटरी पर ले आये है । ऐसे में एनसीआर खबर ने अपने पाठको से किये अपने वादे को धरातल पर लाने के लिए फिर से कमर कस ली है । और इसको 2024 से आपके पास लाने का प्रण लिया है ।

एनसीआर खबर अपने पाठको को इस टैबलॉयड अखबार में वो क्या और कैसे समाचार पढ़ना चाहते है इसको लेकर सुझाव भी आमंत्रित कर रहा है l आप लोग हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते है इसमें समाचार में क्या क्या आप पढ़ना चाहते है से लेकर किस तरह के समाचार तक शामिल हैं ।

एनसीआर खबर इसके लिए दिल्ली एनसीआर में नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, यमुना एक्सप्रेस वे (यीडा), गाजियाबाद, एवं दिल्ली में अपने ब्यूरो कार्यालय खोलने जा रहा है l समाचार पत्र के प्रकाशन के लिए लेआउट डिजाईनर, सबएडिटर, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर, स्ट्रिंगर और विज्ञापन प्रतिनिधि के पदों पर आवेदन स्वीकार किये जा रहे है l आवेदन ncrkhabar@gmail.com पर भेजे जा सकते है ।

एनसीआर खबर ने अपने समाचार पत्र की घोषणा करने हुए इसके सब्क्रिप्शन को लेकर एक आमंत्रण मूल्य भी निर्धारित किया है जिसको लेकर हमारे कुछ शुभचिंतको ने गूगल फार्म भर कर सब्सक्राइब भी किया था, और वार्षिक 1000 रूपए का मूल्य भी पे किया था ।एनसीआर खबर अपने व्यक्तिगत तोर पर ही सही आई हमारी समस्याओ को लेकर प्रकशान में हुई देरी को देखते अपने पाठको से क्षमा मांग कर उनसे ही सहयोग की अपेक्षा कर रहा है ।

एनसीआर खबर समूह के टैबलॉयड अखबार के लिए सब्सक्राइब सभी शुभचिंतको को सब्क्रिप्शन से बाहर निकलने (ऑप्ट आउट) या उतने ही मूल्य पर २ साल के लिए सब्क्रिप्शन का प्रस्ताव दे रहा है । ऑप्ट आउट के लिए आप हमें एक अगस्त 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक अपनी जानकारी और UPI डिटेल के साथ एक सन्देश भेज सकते है । हम आपका ऑप्ट आउट सन्देश प्राप्ति के 15 दिन के अंदर आपको आपका दिया मूल्य निर्धारित बैंक ब्याज (9.5% वार्षिक) के साथ वापस कर देंगे । जिन का ऑप्ट आउट सन्देश नहीं होगा उनको मौन स्वीकृत मान कर 2024 से अख़बार भेजना शुरू कर दिया जाएगा । इस समाचार को एनसीआर खबर अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानते हुए सभी सब्सक्राइबर को भेजने सुनिश्चित करेगा ।

एनसीआर खबर को स्थानीय समाचारों को राष्ट्रीय पटल तक लाने में आप सभी लोगों का तन मन धन से सहयोग हमेशा मिलता रहा है और हम उम्मीद करते हैं हमें आगे भी ऐसे ही मिलता रहेगा । राष्ट को समर्पित इस मुहिम के लिए आपको हमारे समाचार, लेख सीधे मिले इसके लिए आप अपना आर्थिक सहयोग हमे 9654531723 पर गूगल पे, paytm, फोनपे के जरिए दे सकते है । या फिर हमे सीधे ashu.319@oksbi के जरिए UPI भी कर सकते है ।

एनसीआर खबर समूह हमेशा अपने पाठको के प्रति ऐसे ही सत्य निष्ठां के साथ समाचारों का प्रकाशन बिना किसी दबाव और लालच के करता रहेगा । जनता के हित की लड़ाई, पीड़ित के साथ खड़े होने की हमारी जिद ऐसे ही रहेगी । अंत में हम अपने विज्ञापनदाताओं,सामाजिक आर्थिक सहयोगकर्ताओं और शुभचिंतकों का भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हर परिस्थिति में हमें आगे बढ़ने में मदद की है हम पर अपना विश्वास बनाए रखा है और हमें विश्वास है कि वह आगे भी ऐसे ही बनाए रखेंगे।

आपका
आशु भटनागर
संपादक एवं मुख्य कार्यपालक आधिकारो
एनसीआर खबर

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button